13 ग्राम स्मैक सहित नाबालिग आरोपी पकड़ा

 हरिद्वार। मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कनखल पुलिस ने एक किशोर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस से प्राप्त जानकरी के अनुसार एसआई देवेंद्र सिंह चैहान व कांस्टेबल दीपक सिंह श्रीयंत्र पुलिस के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान  किशोर को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 13 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। उसे जुवेनाईल कोर्ट में पेश किया गया।