स्पेयर पार्ट्स की दुकान में लगी आग

 हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के पीठ बाजार से सटे मेहतान मोहल्ले में बाइक स्पेयर पार्ट्स के गोदाम में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। घनी आबादी क्षेत्र में आग लगने से अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर एक घंटे में काबू पा लिया। मोहल्ला मेहतान में गौरव गोयल का बाइक के स्पेयर पार्ट्स का गोदाम है। पास में ही उनकी दुकान भी है। मंगलवार दोपहर को अचानक गोदाम में आग लग गई। सूचना मिलते ही सीएफओ नरेंद्र सिंह कुंवर, कोतवाल चंद्र चंद्राकर नैथानी, रेल चैकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार मौके पर पहुंचे। पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। तभी अग्निशमन विभाग की टीम भी आ चुकी थी। अग्निशमन केंद्र से दो फायर टेंडर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। सीएफओ नरेंद्र सिंह कुंवर ने बताया क िआग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।