गोविन्दपुरी में आयुष किट का वितरण

हरिद्वार। कोविड-19 संक्रमण को रोकने हेतु सरकार की ओर से शहरी क्षेत्रों में दवाईयों की किट वितरित की जा रही है। जिसके तहत नगर निगम द्वारा एस.एम.जे.एन.पी.जी. काॅलेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा को वार्ड 18, गोविन्दपुरी में आयुष किट वितरित कराने हेतु नोड़ल अधिकारी तथा क्षेत्र के समाजसेवी रविकान्त शर्मा को वितरक नियुक्त किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए डा.सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि गोविन्दपुरी निवासियों को आयुष किट वितरित की गयी तथा कोविड-19 से बचाव के उपायों की जानकारी दी गयी। डा.सुनील कुमार बत्रा, रविकान्त शर्मा द्वारा क्षेत्र के लोगों रीना कश्यप, संजय बंसल, पवन कश्यप, हेमू शर्मा, दान सिंह बिष्ट, संजय धीमान, दीपक बिष्ट, अशोक कश्यप, जितेन्द्र, सुन्दर आदि को आयुष किट का वितरण कर कोविड-19 की रोकथाम हेतु सुझाव भी दिए।