गन्ना राज्यमंत्री ने कोरोना किट का वितरण कराया

 हरिद्वार। गन्ना विकास राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने ग्राम पंचायत गैंडीखाता के नौरंगाबाद गांव में मेडिसिन किट, मास्क और सैनिटाइजर का वितरण कराया। कहा कि जल्द ही पूरी न्याय पंचायत में चरणबद्ध तरीके से कोरोना संक्रमण से निपटने के स्वास्थ्य के जरूरी दवाओं का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा नेता जितेंद्र पोखरियाल ने कहा कि कोरोना काल में ग्रामीणों की हरसंभव मदद की जा रही है। कोरोना की दूसरी लहर में कई बार पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज कराया गया। इस अवसर पर संजय सैनी, रजनीश सैनी, सचिन सैनी, अंकुल सैनी, राजेश सैनी, कलवा सैनी, रामकुमार सैनी, महेंद्र सैनी आदि उपस्थित रहे। संकल्प सेवा ने ग्रामीणों को खाद्य सामग्री और मेडिकल किट बांटी