अतिक्रमण को लेकर निगम की कवायद फिर तेज,लगाये लाल निशान
हरिद्वार। कोरोना संक्रमण का मामला जैसे जैसे कम होने लगा है,जिला प्रशासन अतिक्रमण को लेकर फिर से सख्त रवैया अख्त्यिार करने लगी है। मानसून से पूर्व नालों की सफाई तथा सड़कों पर जारी अतिक्रमण को हर हाल में हटाने का निर्देश मिलने के बाद ज्वालापुर में सड़क तक दुकान और मकान बनाकर किए गए अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने एक फिर से कड़ा रुख इख्तियार कर लिया है। नगर निगम और तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण पर लाल निशान लगाने की कार्रवाई की है। इसके बाद जल्द ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होगी। शनिवार को ज्वालापुर में वाल्मीकि बस्ती में सरकारी जमीन पर सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को लेकर लाल निशान लगाने की कार्रवाई की। कोतवाली के पास से शुरू हो रही बस्ती पर सुभाषनगर से पहले तक हुए अतिक्रमण पर अभियान चलाकर पैमाइश कर लाल निशान लगाए। नगर निगम और तहसील प्रशासन की टीम देर शाम तक अतिक्रमण पर निशान लगाने के कार्य में जुटी हुई थी। बता दें कि पूर्व में ज्वालापुर में सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण पर जिला प्रशासन और लोनिवि व निगम प्रशासन ने अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया था। जिसके बाद अब फिर से लाल निशान लगाकर अतिक्रमण हटाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस मामले में नगर आयुक्त जयभारत सिंह की माने तो उनका कहना है कि अतिक्रमण पर लाल निशान लगाए गए हैं। सभी पर अतिक्रमण निशान लगाने के बाद कब्जे हटाने की कार्रवाई होगी।