शादी का झाॅसा देकर ढाई साल तक दुष्कर्म,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की शुरू

 हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में पड़ोसी युवक ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ ढाई साल तक दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक ज्वालापुर निवासी युवती ने शिकायत कर बताया कि आशु पुत्र राजेंद्र से उसकी दोस्ती थी। आरोप है कि आशु ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। पिछले ढाई साल से युवक शादी करने का वादा करते हुए दुष्कर्म करता चला आ रहा है। युवती के बार-बार कहने पर भी युवक शादी से इंकार कर रहा है। जिसके बाद युवती पुलिस में शिकायत कराई। युवती का आरोप है कि उसके परिजनों ने उसे रिश्तेदारों के यहां शहर से बाहर भेज दिया है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया कि आरोपी आशु के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।