एसी और स्टेबलाइजर की ठगी करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

 हरिद्वार। देवपुरा स्थित पूर्व सभासद की इलैक्ट्राॅनिक दुकान में बैठे उनके उनके पुत्र से एसी और स्टेबलाइजर की ठगी करने वाले दो आरोपियों को कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक पूर्व सभासद के बेटे सुमित जोशी ने शिकायत देकर बताया था कि देवपुरा चैक स्थित उनकी सुमित एसोसिएट नाम से दुकान है। नीरज गुप्ता नाम के व्यक्ति ने फोन पर करीब 35 हजार रुपये की कीमत के एसी और स्टेबलाइजर भेजने के लिए कहा था। सुमित ने कर्मचारी के साथ सामान को नीरज गुप्ता के बताए पते पर भेज दिए। जहां ठग कर्मचारी को चकमा देने के बाद सामान लेकर फरार हो गए थे। शुक्रवार को पुलिस ने इस मामले में मुकदमा कर लिया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी नीरज गुप्ता व वसीम सैफी निवासी भारतीय स्टेट बैंक के पास आर्यनगर चैक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एसी व स्टेबलाइजर बरामद कर लिया। कोतवाल चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया क िआरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। टीम में रेल चैकी इंचार्ज खेमेंद्र गंगवार, कांस्टेबल निर्मल सिंह, गजेंद्र सिंह, वीरेंद्र, संजय रावत, मंजू पुंडीर, अनीता शामिल रहे।