श्मशानघाट पर बना पुल तेज बहाव में बह गया

 हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल (सेठी) जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि खड़खड़ी श्मशान घाट पर बना पुल भी शनिवार को बह गया है। बीते अर्द्धकुंभ में भी तेज बहाव में यह पुल टूट गया था। उसके बाद इस कुंभ में इस पुल का अस्थाई निर्माण किया गया, जिसका कुंभ मेले में कोई उपयोग भी नहीं था। पुल निर्माण के दौरान शुरू से सामने आ रही खामियों को उजागर भी किया गया, लेकिन किसी ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया। शनिवार को बरसात के दौरान यह पुल टूट गया। मीडिया को जारी बयान में व्यापारी नेता ने कहा है कि यह पूरी जनता के पैसों की बर्बादी है। कुंभ में ऐसे ही अन्य कराए गए कार्य कार्यों की सीबीआई जांच होनी चाहिए। कहा कि कोरोना जांच के नाम पर कुंभ में बड़ा घोटाला हुआ है, जिसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। जिससे दोषियों को सजा मिल सके।