प्रतिबंधित और नशीली दवाइयों की खेप मिलने के मामले में स्टोर संचालक गिरफ्तार

 हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र के गांव घिस्सुपुरा स्थित मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित और नशीली दवाइयों की खेप मिलने के मामले में स्टोर संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। गांव घिस्सुपुरा स्थित मेडिकल स्टोर को किसी एमबीबीएस डॉक्टर के नाम पर संचालित किया जा रहा था। बीते शुक्रवार को ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती द्वारा की गई छापेमारी में मेडिकल स्टोर को संचालित करने वाला व्यक्ति राजकुमार मुखर्जी निकाला। साथ ही मेडिकल स्टोर से नशे व प्रतिबंधित दवाइयों का बड़ा जखीरा भी पकड़ा गया। नशीली दवाइयों की खेप मिलने के बाद स्टोर संचालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। मौके पर आरोपी मेडिकल स्टोर चलाने का लाइसेंस नहीं दिखा सका था। नशीली दवाइयों को सीज कर अब आरोपी मेडिकल संचालक राजकुमार मुखर्जी के खिलाफ ड्रग इंस्पेक्टर की तहरीर पर एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पथरी एसओ दीपक कठैत ने बताया आरोपी मेडिकल संचालक के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।