मानव अधिकार संरक्षण समिति की कार्यकारिणी का विस्तार
हरिद्वार। मानव अधिकार संरक्षण समिति की कोर कमेटी की बैठक हरिद्वार कार्यालय में आहूत हुई। बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष इं0 मधुसूदन आर्य ने डा0 प्रेमप्रकाश श्रीवास्तव,को राष्ट्रीय मंत्री (अध्यात्मिक), रोटेरियन राजीव राय को राष्ट्रीय मंत्री (प्रशासन), राधिका नागरथ को राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी (अंग्रेजी), विमल कुमार गर्ग को राष्ट्रीय सयुक्त मंत्री (लेखा), अजय दुर्गा को प्रान्तीय संगठन मंत्री, इं0 एस0के0 गर्ग को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (निर्माण), डा0 अतर सिंह को राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री (चिकित्सा), अरविन्द मंगल, ज्वालापुर को राष्ट्रीय मंत्री व्यापार, डिम्पल अग्रवाल, को प्रांतीय उपाध्यक्षा, दिल्ली के हरभजन सिंह को राष्ट्रीय मंत्री न्याय, बिजनौर से शोभा शर्मा को प्रान्तीय अध्यक्षा रूहेलखण्ड प्रान्त, देहरादून से जगदीश बावला को प्रान्तीय अध्यक्ष, उत्तराखण्ड पश्चिम, नीलम रावत को उत्तराखण्ड पश्चिम का प्रान्तीय उपाध्यक्षा, आर०एन० भारती को उत्तराखंड पश्चिम का प्रांतिय उपाध्यक्ष, पौडी गढ़वाल से प्रीति जोशी को जिला अध्यक्षा पौड़ी मनोनीत किया गया है। वर्चुअल मीटिंग में राष्ट्रीय अयक्ष इं0 मधुसूदन आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि मानव अधिकार संरक्षण समिति तथा उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय, हरिद्वार के संयुक्त तत्वावधान में एक वेबीनार आयोजन 6 जून को कोरोना में ज्योतिषिय चिन्तन विषय पर किया जाएगा। इस अवसर पर लायन एस आर गुप्ता, रोटेरियन राजीव राय, जितेंद्र कुमार शर्मा, अंकुर गोयल, विमल कुमार गर्ग, डॉ पंकज कौशिक, हेमंत सिंह नेगी, रेखा नेगी, प्रीति जोशी, अन्नपूर्णा बंधुनी इत्यादि उपस्थित रहे।