स्वस्थ जीवन व निरोगी काया की प्राप्ति के लिए एकमात्र साधन योग-स्वामी रामदेव

 


हरिद्वार। पतंजलि योगपीठ में सातवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्वामी रामदेव तथा आचार्य बालकृष्ण सान्निध्य में पतंजलि योगपीठ फेज दो स्थित योगभवन सभागार में चारों वेद, उपनिषद्, दर्शन तथा श्रीमद्भगवतगीता की पावन ऋचाओं के वाचन के मध्य योग का शंखनाद करते हुए स्वामी रामदेव ने स्वस्थ जीवन व निरोगी काया की प्राप्ति के लिए योग को एकमात्र साधन बताया। योग साधकों को संबोधित करते हुए स्वामी रामदेव ने कहा कि व्यष्टि से समष्टि तक की यात्रा है योग। कार्यक्रम की शुरूआत यौगिक स्केटिंग, यौगिक जिम्नास्टिक, मल्लखम्भ, मल्लयुद्ध, यौगिक मुद्राओं और झांकियों के साथ हुई। इस अवसर पर स्वामी रामदेव ने कहा कि आज के इस युग में योग धर्म सर्वोपरि है, योगधर्म ही युग धर्म, राष्ट्र धर्म, सेवा धर्म, मानव धर्म, अध्यात्म धर्म तथा भागवत धर्म है। योग में ही हमारी शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, भावनात्मक, धार्मिक तथा आध्यात्मिक सभी सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान है। योग फॉर हेल्थ, योग फॉर वैलनेस, योग फॉर पीस, योग फॉर हार्मोनी ये योग के विभिन्न आयाम है। योग एक ब्रह्मास्त्र है, जिससे हम अपने शरीरबल, मनोबल, आत्मबल को प्रबल करके अपने जीवन का निर्माण करते हुए अंत मे निर्वाण मोक्ष को प्राप्त होते हैं। स्वामी रामदेव ने आह्नान किया कि मात्र एक दिन के लिए नहीं बल्कि प्रतिदिन योग करने का संकल्प लें। आचार्य बालकृष्ण ने योग साधकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान युग में योग की उद्गम स्थली पतंजलि योगपीठ तथा उद्गम पुरुष स्वामी रामदेव हैं। उन्होंने कहा कि योग को विविध तरह से किया जा सकता है, उसके विविध अंग तथा आयाम हैं। योग के द्वारा विविध व्याधियों को नष्ट किया जा सकता है। कहा कि कोरोना काल की विषम परिस्थितियों ने दिखाया है कि योग में कितनी शक्ति, ताकत व दम है। अब योग की परीक्षा नहीं, योग का आचरण होना चाहिए, योग का जीवन में आत्मसात होना चाहिए। इस दौरान उपस्थित योग साधकों को विभिन्न आसनों व कपालभाति, अनुलोम-विलोम, शीतली तथा भ्रामरी आदि प्राणायाम का अभ्यास व ध्यान, संकल्प कराया गया। इस अवसर पर पतंजलि योगसूत्र आधारित एक वेबसाइट का लोकार्पण आचार्य बालकृष्ण के द्वारा किया गया। वेबसाइट के माध्यम से एक साथ पाँच भाषाओं हिंदी, संस्कृत, जर्मन, फ्रैंच तथा अंग्रेजी में योगसूत्र उपलब्ध होंगे। इस कार्य में स्वामी विदेहदेव का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। स्वामी रामदेव महाराज ने साध्वी देवप्रिया, डा.जयदीप आर्य, राकेश कुमार, सभी राज्य प्रभारी, युवा प्रभारी, सोशल मीडिया प्रभारी, सातों संगठनों के प्रभारी, रामाशीष, सचिन, विनोद आदि का संगठन के प्रति पुरुषार्थ के लिए अभिनंदन किया।