शराब के नशे में संतो के साथ अभ्रदता करने वाले दो लोगों का चालान

 हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त शराब के नशे में संतो के साथ अभ्रदता करने वालें दो युवकों ने पुलिस ने शांतिभंग में चालान कर दिया। पुलिस के अनुसार हरियाणा के दो युवक जूना अखाडे के संत के पास हस्तरेखा दिखाने पहुंच गए। संतों ने आपत्ति जताई तो दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। पुलिस के मुताबिक घटना शनिवार रात को पुलिस को सूचना मिली की जूना अखाड़ा के गेट पर दो पक्षों के बीच विवाद हो रहा है। यहां पर काफी भीड़ इकट्ठा हो चुकी थी। पुलिस पहुंची तो शराब के नशे में धुत दो युवक हंगामा कर रहे थे। पुलिसकर्मियों ने दोनों युवकों को समझाने का प्रयास किया मगर वह नहीं माने। पुलिस के सामने ही बाबाओं के साथ मारपीट पर लगातार उतारू रहे। जिस पर पुलिसकर्मियों ने दोनों युवकों को हिरासत में लिया और कोतवाली ले आए। जांच में मालूम हुआ कि दोनों युवक संत के पास हस्त रेखा दिखाने पहुंचे थे। इस बात को लेकर विवाद हो गया था। एससएआई नंद किशोर ग्वाड़ी अनुसार राहुल पुत्र गोपाल दास और अंकित चहल पुत्र दिलावर चहल निवासीगण गुहाना सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया है।