योगाधारा में बहा हरिद्वार जनपद का माध्यमिक शिक्षा विभाग।

 हरिद्वार। निरामया योगम रिसर्च फाउंडेशन एवं शिक्षा विभाग हरिद्वार के संयुक्त तत्वावधान में आज ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव आयोजित किया गया। सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में छात्रों के अति उत्साह के कारण अंत समय तक पंजीकरण की रिकॉर्ड संख्या 10 हजार रही, जिसके कारण टीम माइक्रसॉफ्ट पर आयोजित ‘‘योगा प्रोटकाल कार्यक्रम में “पहले आओ पहले पाओ” के आधार पर एक हजार छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। मुख्य अतिथि गन्ना राज्यमंत्री स्वामी यतिश्वरानंद ने कहा कि पूरा विश्व आज ऑनलाइन माध्यम से भारत द्वारा प्रदत प्राच्य विद्या योग के साथ योगमय हो गया है। वसुधैव कुटुम्बकम का यही संदेश ही भारत भूमि की शक्ति है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के सतत प्रयास से ही हम सभी योगियों को सौभाग्य का यह दिन प्राप्त हुआ है। आज योग को अपना कर लोग कोविड से अपना बचाव करना चाहते है। विशिष्ट अतिथि प्रति कुलपति पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रो.महावीर अग्रवाल ने अपनी शुभकामनाए व्यक्त करते हुए कहा कि कोविड काल में भी पूरा विश्व, योग दिवस मना रहा है। उन्होंने जगत गुरु शंकराचार्य का प्रसंग बताते हुए कहा कि योग नकरात्मकता दूर करने के साथ ही स्वस्थ तन मन का निर्माण करता है। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉक्टर आनंद भारद्वाज, मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं सचिव संस्कृत अकादमी, ने कहा कि कोविड काल में छात्रों का उत्साह देख कर ऐसा लगता है की मानो उन्होंने ठाना है कोविड को हराना है, तो योगाभ्यास करना है। उन्होंने कहा की कोविड से बचाव के लिए योग दिवस की भांति प्रतिदिन, योगाभ्यास जरूर करे। कार्यक्रम सचिव योगाचार्या डॉक्टर उर्मिला पांडेय ने कहा कि हरिद्वार विश्व में, योग नगरी के रूप से जाना जा रहा है। डॉक्टर पांडे ने, योगा प्रोटकाल अभ्यास का संचालन किया तथा योगाचार्य विशाल महेंद्रू एवं मनीषा के द्वारा योगा प्रोटकाल का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर, डॉक्टर वीरलक्ष्मी ने सभी का अभिवादन एवं कार्यक्रम का संचालन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जनपद के सभी राजकिय विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं छात्राएं आनलाइन उपस्थित रहे।