हनुमान मन्दिर से दानपात्र चोरी करने वाला गिरफ्रतार,साथी फरार
हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने हनुमान मंदिर का दानपात्र चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र में मारवाड़ी धर्मशाला के भीतर स्थित हनुमान मंदिर से बुधवार की रात हजारों की नकदी से भरा दानपात्र चोरी कर लिया गया था। इस मामले में मारवाड़ी धर्मशाला के प्रबंधक विजय शर्मा ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। शहर कोतवाली की एक पुलिस टीम ने बीती रात हर की पैड़ी क्षेत्र से एक संदिग्ध को पकड़ लिया। उसने पूछताछ में मंदिर में चोरी की घटना कुबूल की। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर दानपात्र और उससे निकाली गई करीब 15 हजार की नकदी भी बरामद कर ली है। शहर कोतवाल राजेश साह ने बताया कि आरोपित संदीप साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने अपने एक साथी का नाम मुकेश बताया है। उसकी तलाश की जा रही है।