विद्युत विभाग के अधिकारियों पर लगाया ड्यूटी के प्रति लापरवाही का आरोप
हरिद्वार। ज्वालापुर के मौहल्ला कैतवाड़ा निवासी परवेज आलम ने जिला अधिकारी को पत्र लिखकर ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने वाले विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। जिला अधिकारी को लिखे शिकायती पत्र में परवेज आलम ने कहा है कि बीती रात करीब 12 बजे मौ. कैतवाड़ा वार्ड नम्बर 36 ज्वालापुर स्थित बकरा मार्किट के पास रखे ट्रांसफार्मर का एक फेस खराब होने के कारण दर्जनों परिवारों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। कुछ देर इंतेजार करने के बाद जब इस बाबत क्षेत्रीय जेई से संपर्क किया गया तो उनका फोन व्यस्त चलता रहा। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शौकीन अहमद ने भी जेई को फोन किया। एक बार उनसे बात भी हुई लेकिन उसके बाद लगातार उनका फोन व्यस्त आता रहा। जिसके बाद क्षेत्रीय लाइनमैन मुकेश को फोन किया गया तो उसने भी बहाने बना दिए। जिस कारण पूरी रात दर्जनों परिवारों की विद्युत आपूर्ति ठप रही। सुबह दोबारा फोन करने पर करीब 10 बजे विद्युत आपूर्ति बहाल हुई। करीब 10 घण्टे विधुत आपूर्ति बाधित रहने के कारण दर्जनों परिवारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। विधुत अधिकारी द्वारा अपनी ड्यूटी के प्रति बरती गई लापरवाही के कारण छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग और बीमार लोगो को रात गुजारना बेहद भारी पड़ा। जबकि फाल्ट मात्र 5 मिनट में ठीक किया जा सकता था। परवेज आलम, पार्षद प्रतिनिधि शौकीन, इकरार, भूरा, अहसान, आरिफ, शाहनवाज, कादिर आदि स्थानीय निवासियों ने कहा कि क्या विधुत अधिकारियों की ड्यूटी रात की नही है जो रात होने पर या तो शिकायत नही ली जाती या फिर फोन उठाना ही बन्द किया जाता है। लाइनमैन बोलते है हम अधिकारियों का आदेश मानेंगे। जबकि जेई से लेकर एसडीओ तक फोन उठाकर समस्या जानने तक कि जहमत गवारा नही करते। बीती रात जेई द्वारा अपनी ड्यूटी के प्रति बरती गई लापरवाही के कारण आमजनमानस को परेशानी का सामना करने के सम्बंधन में जांच कर उचित कार्यवाही की जाए।