मुख्यमंत्री ने भूमा निकेतन पहुचकर लिया स्वामी अच्युतानंद तीर्थ से आर्शीवाद


 हरिद्वार। गंगा दशहरा के पावन अवसर पर उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने सिद्धपीठ भूमा निकेतन पहुँचकर भूमा पीठाधीश्वर, अनन्तश्री विभूषित स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ का आशीर्वाद लिया। कोरोना काल की इस महामारी में शंकरं शंकराचार्य महाराजश्री ने इस कठिन परिस्थति में प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य हित के साथ-2 रोजगार के लिए भी प्रोत्साहित करने का सुझाव मुख्यमंत्री को दिया। इस बात के लिए महराजश्री ने उनको धन्यवाद भी दिया कि उनकी सूझ-बुझ से उत्तराखण्ड के अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजोे को आक्सीजन की कमी नही होने दी।जबकि उत्तराखण्ड के अतिरिक्त भारत के अन्य सभी राज्यों के अस्पतालों में आक्सीजन की कमी देखी गई। महाराज श्री ने कहा कि एक अस्पताल चलाता हूँ और अपने अनुभव के आधार पर बता रहा हूँ कि उत्तराखण्ड राज्य में सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों को आॅक्सीजन की कमी का सामना नही करना पडा। इस अवसर पर आश्रम में उपस्थित महाराजश्री के भक्त राधेश्याम अग्रवाल,अंकित अग्रवाल,दिल्ली, जयभगवान राव,भवानी शंकर घडसाना मण्डी, राजस्थान, ओम मलिक, पानीपत, सिद्धपीठ भूमा निकेतन के प्रबन्धक राजेन्द्र शर्मा, सुनील केष्टवाल,नमीश शर्मा एवं श्री स्वामी भूमानन्द काॅलेज आॅफ नर्सिंगं की प्रधानाचार्या श्रीमती एस. एंग्यारकन्नी आदि उपस्थित थे।