पुलिस प्रशासन से की असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने की मांग
हरिद्वार। शिवसेना जिला प्रमुख अशोक शर्मा ने प्रैस बयान जारी करते हुए कहा है कि नवोदय नगर में एक धार्मिक स्थल को सील किया जाना बेहद निंदनीय है। कुछ असामाजिक तत्व आपसी सौहार्द को खराब करने के लिए इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस प्रशासन को आपसी भाईचारा खराब करने की कोशिश कर रहे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। अशोक शर्मा ने कहा कि भारत विभिन्नता में एकता को प्रदर्शित करने वाला देश है। देश के विकास में सभी धर्म समुदाय का योगदान है। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थल को सील कराने में शिवसेना की कोई भूमिका नहीं है। अपनी राजनीति चमकाने के लिए कुछ लोग शिवसेना को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि शिवसेना हमेशा ही मजहबी एकता की हिमायती रही है। असामाजिक तत्व यदि अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जाएगी। किसी भी धर्म के प्रति अनर्गल बयानबाजी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।