जमानत पर जेल से बाहर आये बदमाश चाकू के साथ गिरफ्रतार
हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने चाकू के साथ बदमाश कलीम के गुर्गे को गिरफ्तार किया है। आरोपी हाल ही में जमानत पर बाहर आया था। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि रोड़ीबेलवाला पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक नीशू उर्फ बिजली पुत्र देवेंद्र निवासी उत्तम बस्ती को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी घटना करने की फिराक में घूम रहा था। इससे पहले बीते साल आरोपी ने एक प्रॉपर्टी डीलर मोनू त्यागी पर जानलेवा हमला भी किया था। यह हमला बदमाश कलीम के कहने पर किया गया था। गिरफ्तार होने के बाद आरोपी पुलिस की गिरफ्त से भी फरार हो गया था। आरोपी के खिलाफ सिडकुल श्यामपुर समेत कई अन्य थानों में मुकदमे दर्ज हैं। कोतवाल राजेश साह ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।