कम्पनी से निकाले गये कर्मचारियों ने भाकियू से मांगा समर्थन

 हरिद्वार। सिडकुल स्थित एक कंपनी से निकाले गए तीन सौ से अधिक कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल भाजपा सभासद के साथ बहादराबाद टोल प्लाजा धरने पर बैठे किसानों से मिला और उनसे समर्थन मांगा। भाकियू के जिलाध्यक्ष ने हर संभव समर्थन करने का आश्वासन दिया। उधर कंपनी से निकाले गए कर्मचारी जनपद के हर गांव में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य और पार्षदों से समर्थन करने को ज्ञापन सौंप रहे हैं। सप्ताह भर पहले ही विधायक आदेश चैहान कर्मचारी नेताओं को साथ लेकर इसी मुद्दे पर मुख्यमंत्री से भी मिले थे। नवोदय नगर रोशनाबाद (भाजपा) सभासद सिंह पाल सिंह सैनी ने कहा कि बहादराबाद किसानों के धरने में कर्मचारियों के हित को देखते हुए किसानों से समर्थन मांगा है। आगामी 27 जून को बहादराबाद में पूर्व ग्राम प्रधान, जिला पंचायत और पार्षदों की बैठक बुलाई गई है। जिसमें किसान यूनियन भी शामिल होगी। भाकियू जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री ने कहा कि सिडकुल की कंपनी की हठधर्मिता से तीन सौ कर्मचारियों के साथ ही उनका परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की वापसी को लेकर कंपनी प्रबंधन से वार्ता को लेकर निर्णय लिया जाएगा। वार्ता सफल रही तो धरना प्रदर्शन नहीं किया जाएगा।