अंग्रेजी शराब सहित एक दबोचा

 

हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है। सिंहद्वार के समीप नहर पटरी से गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से अंग्रेजी शराब के 48 अध्धे बरामद हुए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसएसआई राजेंद्र सिंह रावत, कांस्टेबल आशीष व प्रदीप सिंहद्वार के समीप नहर पटरी पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान शक होने पर वहां से गुजर रहे एक युवक को रोककर तलाशी ली गयी तो उसके पास से अंग्रेजी शराब के अध्धे बरामद हुए। पूछताछ में उसने अपना नाम संदीप शर्मा निवासी उमा विहार कालोनी जगजीतपुर बताया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।