मरीजों की सेवा के लिए रामकृष्ण अस्पताल को भेंट की व्हीलचेयर

 हरिद्वार। उत्तरांचल पंजाबी महासभा एवं कोविड हेल्प लाइन की ओर से रामकृष्ण मिशन हॉस्पिटल को व्हीलचेयर भेंट की। इस दौरान उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश महामंत्री सुनील अरोड़ा ने कहा कि कोरोना काल में मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने में रामकृष्ण मिशन अस्पताल अहम योगदान कर रहा है। अस्पताल में कोविड मरीजो के उपचार की व्यवस्था शुरू किए जाने पर लोगों को बेहद राहत मिली है। अस्पताल का सहयोग करते हुए मरीजों की सेवा के लिए व्हीलचेयर भेंट की गयी है। सुनील अरोड़ा ने कहा कि कोरोना काल में समाज के प्रत्येक वर्ग को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों हो रही की परेशानी को देखते हुए उत्तरांचल पंजाबी महासभा एवं कोविड हेल्पलाईन की ओर निरंतर सेवा अभियान का संचालन किया जा रहा है। सुनील अरोड़ा ने कहा कोविड के कारण उत्पन्न हुई विपरीत परिस्थितियों में सभी को गरीब जरूरतमंदों की सेवा के लिए आगे आना चाहिए। इस दौरान उत्तरांचल पंजाबी महासभा के जिला अध्यक्ष प्रमोद पांधी, जिला चेयरमैन राज ओबराॅय, संगठन मंत्री प्रवीण गाबा, युवा जिला अध्यक्ष अक्षत मल्होत्रा, युवा महामंत्री कुंभ भसीन, जिला महामंत्री राम अरोड़ा, कोविड हेल्प लाईन प्रभारी ऋषि सचदेवा, जिम्मी कुमार के अलावा समाजसेवी शिखर पालीवाल भी मौजूद रहे।