कैमरा लगाने को लेकर विवाद में तीन लोगों का चालान
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्गर्त बीएचईएल सेक्टर 5 में कैमरा लगाने को लेकर दो भेलकर्मियों के बीच विवाद हो गया। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर सभी का शांतिभंग की धाराओं में चालान किया है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा लगाने को लेकर भेल सेक्टर पांच एक पक्ष के योगेश कुमार पुत्र पूरण चंद व दूसरे पक्ष के राजीव शर्मा पुत्र रविदत्त शर्मा व रंजन अनुराग रविदत्त शर्मा के बीच विवाद हो गया था। विवाद बुधवार को हुआ था। इससे पहले भी दोनों पक्षों के बीच कई बार विवाद हुआ था। आरोप है कि एक पक्ष अपने घर पर कैमरा लगा रहा था, जबकि दूसरा पक्ष इसका विरोध कर रहा था। विवाद बढ़ने पर मारपीट तक पहुंच गया। कोतवाल कुंदन राणा ने बताया कि तीनों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है।