टेªन की चपेट में आकर व्यक्ति की मौत
हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र के भीमगोड़ा में रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस के मुताबिक शनिवार सुबह करीब सात बजे एक व्यक्ति के ट्रेन से कटने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पहचान कराने का प्रयास किया। लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि उक्त व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा था। कई दिन से इधर से उधर घूम रहा था। बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।