किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के बैनर के तले गुरूवार को टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन किया

 

हरिद्वार। हरिद्वार-रूड़की नेशनल हाईवे पर बहादराबाद के निकट बौंगला के पास बने टोल प्लाजा के विरोध में हरिद्वार जिले के किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के बैनर के तले गुरूवार को टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन किया। टोल प्लाजा पर प्रदर्शन की सूचना मिलते ही बहादरबाद के अलावा कोतावली रानीपुर और सिडकुल थाने की पुलिस बल तैनात रहे। किसानों की मांग थी कि किसानों के लिए टोल प्लाजा को फ्री किया जाए। दिल्ली-हरिद्वार  नेशनल हाईवे के चैड़ीकरण के बाद बने बहादराबाद के निकट बौंगला टोल प्लाजा पर गुरूवार को भारतीय किसान यूनियन की हरिद्वार जनपद इकाई के किसानों द्वारा प्रदर्शन किया गया । किसान यूनियन की मांग है कि हरिद्वार जिले के किसानों के लिए टोल प्लाजा फ्री किया जाए। धरना प्रदर्शन के दौरान भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष विजय कुमार शास्त्री ने कहा कि दिल्ली में किसानों द्वारा किसान विरोधी कानूनों के विरोध में किए जा रहे हैं। धरने के दौरान यह निर्णय लिया गया कि यूपी और उत्तराखंड के टोल प्लाजा पर किसानों को फ्री के जाने को लेकर प्रदर्शन किए जाएंगे। इसी क्रम में गुरूवार को बहादराबाद टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत के आह्वान पर  बहादराबाद टोल प्लाजा पर प्रदर्शन किया जा रहा है। यूनियन की मांग है कि क्योंकि जिले के किसानों को विभिन्न कार्यो से जिला मुख्यालय रोशनाबाद तथा कचहरी आना जाना पडता है । इसलिए टोल प्लाजा को किसानों के लिए फ्री किया जाए, अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाती है तो भारतीय किसान यूनियन को अपना आंदोलन और ओवर करने को विवश होना पड़ेगा।