पंचायत चुनाव हेतु मतदाता सूची प्रकाशन हेतु संशोधित कार्यक्रम घोषित

 हरिद्वार। जिला मजिस्ट्रेट,जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत), सी0 रविशंकर ने अवगत कराया कि राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड, देहरादून की पूर्व अधिसूचना संख्या 1254 10 मार्च 2021 द्वारा जनपद हरिद्वार की पंचायत निर्वाचक नामावलियों के विस्तृत पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया था। उक्त कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) सी रविशंकर ने निर्वाचक नामावली (मतदाता सूची) के विस्तृत पुनरीक्षण को लेकर संसोधित कार्यक्रम घोषित कर दिया है, जो 27 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान प्राप्त दावे, निस्तारण आदि की कार्रवाई की जाएगी। निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए 23 जुलाई को अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा। कोविड संक्रमण के कारण बीती एक मई से आगे के पुनर्रीक्षण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था। उल्लेखनीय है कि हरिद्वार जनपद में निकाय पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। मतदाता सूची पुनरीक्षण को ही चुनाव प्रक्रिया का पहला चरण माना जाता है। तय कार्यक्रम के अनुसार 25 जून तक मतदाता सूचियों की प्रतियां नोडल अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा मतदान केंद्रवार तैनात किए गए कर्मचारियों को जन सामान्य के निरीक्षणार्थ उपलब्ध कराई जाएगी। 28 जून को मतदाता सूची के आलेख्य का प्रकाशन, 29 जून से 5 जुलाई तक मतदाता सूची का निरीक्षण कराना, दावा व आपत्तियों को प्राप्त किया जाएगा। 6 जलाई से 12 जुलाई तक दावे व आपत्तियों की जांच व उनका निस्तारण किया जायेगा। इसके बाद 13 से 15 जुलाई तक पूरक सूची की पाण्डुलिपियां तैयार कर 17 जुलाई को पाण्डुलिपियां पंचास्थनि चनाव कार्यालय को उपलब्ध कराई जायेगी। 18 से 20 जुलाई के मध्य पूरक सूचियों की डेटा एंट्री एवं फोटो स्टेट प्रक्रिया तैयार कर मूल सूचि के साथ संलग्न की जायेगी। 22 जुलाई को तैयार मतदाता सूची को नोटल अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को सौंपी जायेगी। संशोधित कार्यक्रमानुसार प्रारूप निर्वाचक नामावलियों की प्रतियां नोडल अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा मतदान केन्द्रवार तैनात किये गये कर्मचारियों को जन सामान्य के निरीक्षणार्थ दिनांक 24.06.2021 से 25.06.2021 तक उपलब्ध कराया जाएगा,