नशा करने वाले युवक की सदिग्ध परिस्थितियों में मौत
हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त नशा करने की जिद कर रहे एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस को मौके पर किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस के मुताबिक घटना गुरुवार सुबह संदीप 28 वर्ष पुत्र नंदकशोर निवासी निंबू का घेर अपर रोड नशा करने की जिद कर रहा था। इस पर परिजनों ने युवक को डांट फटकार लगाई। कुछ देर बाद परिजन दूध लेकर घर पहुंचे तो देखा कि युवक फांसी के फंदे से लटका हुआ है। आनन-फानन में परिजन युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से घटना की जानकारी ली। परिजनों के मुताबिक पुलिस ने बताया कि युवक स्मैक का नशा करने की जिद कर रहा था। जिद पूरी ना होने पर युवक ने खुदकुशी कर ली। शहर कोतवाल राजेश साह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।