निवेश के नाम पर लाखों की ठगी,पुलिस ने मुकदमा दर्ज शुरू की जांच

 हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्गर्त रहने वाले एक युवक ने पावर बैंक के चक्कर में साढ़े तीन लाख रुपये से ज्यादा पैसे निवेश करने तथा बाद में लुट जाने का मामला जानने के बाद एसटीएफ देहरादून को शिकायत की। इस सम्बन्ध में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक कुलदीप कुमार, निवासी शिव विहार कालोनी ने अपने दोस्तों से पावर बैंक ऐप के बारे में जानकारी मिलने के बाद इसमें निवेश कर दिया। कुलदीप को बताया गया था कि पैसा लगाने से बहुत जल्दी ज्यादा पैसे कमाए जा सकते हैं। ऐप लाउनलोड करने के बाद उसने अलग-अलग तरीके से तीन लाख 94 हजार 800 रुपये का निवेश कर दिया। बाद में जब ऐप के फर्जी होने की जानकारी मिली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। जिसके बाद उसने देहरादून एसटीएफ कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। मामला ज्वालापुर कोतवाली से जुड़ा होने पर एसटीएफ ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश किए। उधर, कोतवाली प्रभारी चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया क िमुकदमा दर्जरानीपुर कोतवाली क्षेत्र की शिवलोक कॉलोनी निवासी युवक भी पावर बैंक ऐप में साढ़े चार लाख रुपये से ज्यादा रकम निवेश कर ठगा गया। जिसके बाद एसटीएफ में शिकायत दर्ज कराई। घटनास्थ स्थल रानीपुर कोतवाली होने के चलते यहां मुकदमा दर्ज किया गया। वही दूसरी ओर कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्गर्त भी इसी तरह का मामला दर्ज किया गया है। रानीपुर पुलिस के मुताबिक प्रशांत कुमार, निवासी शिवलोक फेस वन एलआईजी ने बीती 20 अप्रैल को दोस्त के पावर बैंक ऐप के बारे में बताने के बाद दो हफ्तों में चार लाख, 71 हजार रुपये निवेश कर दिए। ऐप के वादे के बाद उसे पैसे वापस नहीं मिले। फिर ऐप बंद हुआ तो ठगी का शिकार होने का पता चला। कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है। कर लिया गया है। इस मामले में जांच एसटीएफ देहरादून और साइबर थाना टीम कर रही है।