चाकू लेकर घूम रहे दो संदिग्ध को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने रात में चाकू लेकर घूम रहे दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा है। पुलिस की माने तो वह किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस ने दोनो के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया गया है। नगर कोतवाल राजेश साह ने बताया कि सोमवार की रात सप्तऋषि चैकी प्रभारी सुनील रावत सिपाही कुशपाल, रविंद्र धस्माना व विजयपाल के साथ चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर बंधे की पटरी पर भूमा निकेतन घाट के पास तिराहे दो युवकों को चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम मेहरबान निवासी ग्राम भंगेड़ी रुड़की व दीपक निवासी ग्राम कंडाहेड़ा गाजियाबाद बताया। पुलिस को तलाशी के दौरान दोनों के पास से चाकू मिले। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। चालान कर दोनों को कोर्ट में पेश किया गया है।