ढाई सौ लोगों ने लगवायी कोरोना वैक्सीन


 हरिद्वार। कोरोना वैक्सीनेशन की नीति में बदलाव के बाद सोमवार को रामलीला भवन, चैक बाजार कनखल में 18 प्लस के लोगों का बिना स्लाट बुक किये वैक्सीनेशन शुरू हो गया। वैक्सीन लगवाने के लिए सुबह से ही केंद्र पर बड़ी संख्या में युवा आने शुरू हो गए थे। इस केंद्र पर कोविशील्ड का वैक्सीनेशन किया गया। केंद्र पर ढाई सौ लोगों के वैक्सीनेशन की की गई । मोहल्ला अचार्यन के राजेश भारद्वाज का कहना है कि‘‘ केंद्र सरकार की योजना देश को करोना मुक्त करने का बहुत ही अच्छा प्रयास है लेकिन रजिस्ट्रेशन में कुछ दिक्कतें आ रही हैं जिस पोर्टल से रजिस्ट्रेशन हो रहा है वह कभी खुलता नहीं खुलता है तो प्रक्रिया बहुत धीमी गति से चल रही है ऐसे में केंद्र को राज्य सरकार को कहना चाहिए की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को तेज करते हुए वैक्सीनेशन को सफल बनाएं ताकि जल्द से जल्द करुणा महामारी की चयन को तोड़कर करो ना मुक्त भारत का निर्माण हो सके। केंद्र व्यवस्थापक शैलेंद्र त्रिपाठी ने कहा हम पिछले लगभग 25 दिन से इस केंद्र पर वैक्सीनेशन की व्यवस्था में लगे हैं मोदी सरकार के ‘कोरोना मुक्त भारत‘ को सफल बनाने में हम कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस कोरोना महामारी से जल्द से जल्द मुक्त हो यही हर भारतीय का सपना है केंद्र में वैक्सीनेशन की व्यवस्थाओं में संजीव शर्मा ,रजत त्रिपाठी, रवि प्रजापति, पंडित मनोज कुमार त्रिपाठी, गंगा शरण भारद्वाज ,पुनीत त्रिपाठी ,सचिन गौतम, हिमांशु राजपूत ,पार्षद ,नितिन शर्मा ‘माना‘आदि शामिल रहे।