पार्षद ने स्वयं के संसाधन से कर्मियों को सुविधाएं देकर शुरू कराई सफाई व्यवस्था,
हरिद्वार। - वार्ड में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए पार्षद ने निगम के रवैये को देखते हुए स्वयं पहल कर वार्ड में सफाई की शुरूआत अपने संसाधनों से करानी शुरू कर दी है। पार्षद ने पहल करते हुए वार्ड 24 के करीब आधा दर्जन मौहल्लों में पहले से निजी कम्पनी के कार्यरत सफाईकर्मियों को अपने स्तर से मानदेय, वर्दी ,मास्क ,सैनिटाइजर व मिठाई देकर व्यवस्था की शुरूआत कराई। अगर पार्षद की पहल सफल रही तो इस योजना को पूरे वार्ड में लागू करायी जायेगी। इसकी शुरूआत शुक्रवार से की गई। उल्लेखनीय है नगर निगम हरिद्वार के 60 वार्डों में घर-घर कूड़ा उठाने की व्यवस्था के लिए सुमित्रा स्वयं सहायता समूह को अक्टूबर,2020 में के आर एल कंपनी से निरस्त करके ठेका दिया गया है। लेकिन इस वार्ड की 7-8 कॉलोनियों में सुमित्रा स्वयं सहायता समूह के कर्मचारियों की हड़ताल और प्रभारी की अनुपस्थिति के कारण घर-घर कूड़ा उठाने की व्यवस्था में व्यवधान पैदा हो गया था। आज वार्ड 24 में सफाई कर्मचारी कुलदीप और नीतू भगत को नगर आयुक्त जय भारत सिंह और वार्ड पार्षद परमिंदर सिंह गिल की उपस्थिति में वर्दी मास्क सैनिटाइजर और मिठाई आदि वितरित की गई। फिलहाल वार्ड की करीब आधा दर्जन कॉलोनियों में पार्षद द्वारा अपने स्तर से 2 सफाई कर्मचारियों को लगाकर घर-घर कूड़ा उठाने की व्यवस्था अपने हाथ में ली गई है इस अवसर पर वार्ड पार्षद ने कहा कि एक-दो माह के अंदर पूरे वार्ड में यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। क्योंकि मेरे वार्ड में सुमित्रा स्वयं सहायता समूह घर-घर से कूड़ा उठाने की व्यवस्था को सुचारू रखने में नाकामयाब रहा। लोगों में रोष के कारण मुझे यह व्यवस्था अपने हाथ में लेनी पड़ी। इस बाबत जब सुमित्रा स्वयं सहायता समूह के कनखल प्रभारी श्री दुबे से पूछा गया तो उन्होंने कहा कुलदीप और नीतू भगत हमारे ही कर्मचारी थे मेरे पिछले महीने बाहर होने के कारण और समय पर वेतन ना मिलने के इन्होंने हमारे समूह से कार्य छोड़ दिया। सुमित्रा स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष से फोन पर बार-बार संपर्क करने के बावजूद भी उनका वर्डिक्ट प्राप्त नहीं हुआ। उनका वर्डिक्ट प्राप्त होने पर इस विषय में छाप दिया जाएगा। इस अवसर पर गांधी आश्रम कॉलोनी के अध्यक्ष सर्वेश कुमार, अरिहंत विहार कॉलोनी अध्यक्ष वी के शर्मा ,कार्तिकेय कुंज सोसायटी अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, न्यू विष्णु गार्डन कॉलोनी अध्यक्ष धर्मानंद कांडपाल, श्याम विहार कॉलोनी अध्यक्ष डॉ रवि वर्मा ,दीपक सुमरा, गोपाल तनेजा ,संदीप गोयल ,हीरा बिष्ट ,वार्ड सफाई हवलदार कुलदीप, सफाई इंस्पेक्टर सुनीत आदि उपस्थित थे।