Skip to main content
जबरन कार में युवती को ले रहे दो युवको सहित अगवा युवती बरामद
हरिद्वार। लच्छीवाला, डोईवाला देहरादून से युवती को जबरन गाड़ी में बैठा कर कोटद्वार ले जाने की सूचना मिलते ही हरकत में आई सीपीयू पुलिस ने कार समेत दो युवकों को चंडी घाट चैराहे पर पकड़ लिया। सीपीयू पुलिस ने गाड़ी से अगवा की गई लड़की को बरामद कर लिया गया। उधर मामले में लापरवाही बरतने पर देहरादून एसएसपी ने काॅस्टेबल को निलंबित कर दिया है। चण्डीघाट पर पकड़े जाने के बाद गाड़ी के चालक से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम संदीप पुत्र राजपाल सिंह निवासी कोटद्वार बताया और दूसरे युवक ने अपना नाम रितिक पुत्र राजेश कोटद्वार निवासी बताया। पुलिस की पूछताछ में लड़की ने अपना नाम निशा पुत्री वीर बहादुर कोटद्वार बताया। पूछताछ करने पर पता चला कि मामला प्रेम प्रसंग का है और पकड़े गए युवक राजेश और युवती निशा का आपस में प्रेम प्रसंग चल रहा है। पकड़े गए दोनों युवकों और युवती को सीपीओ प्रभारी दिनेश पवार, एसआई रमेश कुमार कांस्टेबल प्रशांत मिश्रा एवं चालक सागर द्वारा बेलवाला चैकी को सुपुर्द कर दिया गया। इसी मामले में एसएसपी देहरादून ने सूचना देर से प्रसारित करने के आरोप में कंट्रोल रूम में तैनात कांस्टेबल बाबूराम भास्कर को सस्पेंड कर दिया है ,दरअसल सुबह के वक्त कंट्रोल रूम में सूचना मिली थी कि दो युवक एक युवती को जबरन अगवा करके कार से भाग रहे हैं जिसकी सूचना पाकर कांस्टेबल बाबू राम ने ना तो उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी और ना ही संबंधित थाने को अवगत कराया, जिस पर कार्रवाई करते हुए एसएसपी देहरादून में कांस्टेबल बाबूराम भास्कर को सस्पेंड कर दिया है।