167 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान,601 स्वस्थ घोषित,18वर्ष से अधिक का टीकाकरण शुरू

 


हरिद्वार। जनपद में कोरोना संक्रमण की रफ्रतार धीमी हो गई है। गुरूवार को जनपद में 167 नये संक्रमितों की पहचान के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 49574 हो गयी है। गुरूवार को जनपद में 02 मरीजों की मौत हो गई। इसके सापेक्ष 601 कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने पर राहत मिली। पिछले कुछ दिनों से जनपद में मौजूद एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आयी है। जनपद में करीब 29 दिनांे तक जनपद में कोरोना संक्रमितों का आॅकड़ा लगातार बढ़ने के बाद पिछले पांच दिनों से संक्रमितों की संख्या में कमी आयी है। गुरूवार को जनपद में 167 कोरोना मरीजों की पहचान की गयी। वही 601 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। लेकिन जांच के लिए सैम्पल भेजने की रफ्रतार काफी धीमा हो गया है। हरिद्वार जनपद सीएमओ कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार गुरूवार को 167 कोरोना मरीजों की पहचान के साथ ही जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 49574 हो गयी है। अभी करीब ढाई हजार लोगों के सैम्पल की जांच रिर्पोट का इंतजार है। गुरूवार को कोविड केयर केन्द्रों से 28 तथा होम आइसोलेशन से 573 कुल 601 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अभी भी होम आइसोलेशन में 3338 कोविड मरीज उपचार करा रहे है। जनपद में बुधवार को 167 कोरोना के नये संक्रमितों की पहचान की गयी। गुरूवार को जनपद में सबसे अधिक 56 कोरोना पाॅजिटिव मरीज बहादराबाद क्षेत्र में पाये गये है। जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या कुल 49574 हो गयी है,जबकि एक्टिव 3890 से घटकर 3538 हो गयी है। गुरूवार को 7574 लोगों के सैम्पल कोविड जांच के लिए भेजे गये है। फिलहाल अब तक 2587 व्यक्तियों के सैपल का परिणाम आने बाकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.एस.के.झा के अनुसार जनपद में कटेंनेमेंट जोन की संख्या घटकर 20 हो गई है। गुरूवार को हरिद्वार अर्बन में 26, बहादराबाद में 56,रूड़की क्षेत्र में 33, भगवानपुर क्षेत्र में 06,नारसन में 14 तथा लक्सर में 09 के अलावा 21 अन्य राज्यों पाॅजिटिव केस शामिल है। गुरूवार को 45 साल से उपर के 221505 व्यक्तियों का टीकाकरण हो किया जा चुका है। वही 18 से 44 साल के युवाओं का टीकाकरण वैक्सीन गुरूवार को शुरू हो गया। गुरूवार को इन वर्गो के लोगों को टीका लगाया गया,अब तक 18 से 44 वर्ष के 33085 लोगों का जनपद में टीकाकरण किया जा चुका हैं।