शदाणी दरबार तीर्थ में ऑनलाइन आरंम्भ हुआ 12वां ज्ञानवर्धक शिविर

 

हरिद्वार। हिन्द व सिंध के 312 वर्ष प्राचीन शदाणी दरबार मंदिर के नवम पीठाधीश्वर संत डॉ युधिष्ठिरलाल जी महाराज द्वारा बच्चों व विद्यार्थियों के उठान के लिए शुरू किया गया अभियान जारी हैं अभियान के तहत 12 वाँ वार्षिक सेशन संत तख्तलाल मंगल भवन में पुज्य गुरु जी अशीर्वादिक उदबोधन से आरंभ हो गया। यह शिविर 15 दिन चलेगा, जिस में देश के अलग अलग शहरों से, मोटिवेशनल स्पीकर, व योगा टीचर, व संत जन बच्चों को धार्मिक व सामाजिक उठान के लिए शिक्षा देंगे। शदाणी दरबार के सेवादार अमरलाल शदाणी ने बताया कि शदाणी दरबार का सदैव यह प्रयास रहता है कि बच्चे एक मजबूत समाज की नींव होते हैं  और आज के कठिन परिस्थितियों में यह ओर भी आवश्यक होता कि बच्चे मानसिक व शाररिक रूप से मजबूत हों। शिविर के पहले दिन एम्स रायपुर से डॉ कार्तिका वैष्णव ने बच्चों को धर्म से जुड़ कर अपना आत्मविश्वास से परिपूर्ण जीवन जीने की कला सिखाई। उन्होने बच्चों के सवालों के जवाब दिए। गत दिवस मंगलवार को इंटरनेशनल मोटीवेशनल स्पीकर डॉ अजय शाह ने स्वंय पर कैसे जीत पायी जाये, इसके गुर बच्चों को सिखाए। शदाणी दरबार के नवम पीठादीश्वर संत डॉ युधिष्ठिरलाल जी महाराज ने सेवकों को अपने बच्चों को समाज के अच्छा नागरिक बनाने के लिए किया करना चाहिए, उस के बार मे ज्ञान व आशीर्वाद दिया। ऑनलाइन मंच का संचालन कर रहे डॉ किरन शदाणी व बूंटी गाबड़ा ने शिविर में भाग लेने वाले बच्चों और मेहमानों का स्वागत किया।