सड़को पर बेवजह घूमने वालों के खिलाफ पुलिस करा रही नियमों का पालन

 हरिद्वार। कोविड19 यानि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए शासन द्वारा लागू कोविड कफ्रयू का सख्ती का पालन कराने के लिए पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। इसी के तहत पुलिस सड़को पर बेवजह घूम रहे लोगों का चालान चालान कर रही है। कोविड कफ्रयू की अवधि 01जून सुबह 6बजे तक बढ़ा दी गई है। इस दौरान सरकार ने पांबदियों के साथ कुछ जरूरी सेवाओं को छूट प्रदान की है। इसके बावजूद हरिद्वार के कुछ क्षेत्रों में लोग कोविड-19 कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे हैं। ऐसे में हरिद्वार पुलिस सड़क पर उतर कर लोगों को नियमों का पालन कराने के लिए कह रही है। उसके बावजूद भी लोग नहीं मान रहे हैं पहले तो लोग अपने घर में भी इस लेशन हो जाते थे होटल धर्मशाला में भी लेकिन अब जो दूसरी लहर कोरोना की चल उसमें लोगो को ऑक्सीजन की कमी के कारण मर रहे हैं इसलिए आप अपने आप को घर पर सुरक्षित रहें घर से बाहर ना निकले। इस सम्बन्ध में एसएसपी सैथिल अबुदई कृष्णएस राज का कहना कोविड कर्फ्यू जनता की भलाई के लिया लगाया गया है इसमें जनता को ही नियमों का पालन करना चाहिए लोगों को समझना होगा की कोरोना ऐसी बीमारी य किसी को भी नहीं छोड़ती जनता को उसमें जागरूक होना होगा जैसे पहले उत्तराखंड में कोविड -19 कर्फ्यू लगाया हुआ था जिसमे हमें कोरोना के बढ़ते मामलों में इजाफा कम देखने को मिला था उसमें हमें जनता का पूरा सहयोग मिला था आज भी हमें उसी तरह कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जनता के सहयोग की जरूरत है पुलिस लगातार लोगों को जागरूक कर रही है। चेतावनी दी है कि जो लोग माक्स सोशल डिस्टेंसिंग ओर जो लोग बेबाजा घर से बाहर निकल रहे हैं नियमों का पालन नहीं कर रहे है पुलिस उनका चालान कर रही है साथ में उनको माक्स वितरण भी किए जा रहे हैं पुलिस तो अपना काम कर रही है लेकिन जनता को भी इसमें समझना होगा कितने लोग कोरोना से मर गए हैं इसलिए हम सब को समझना चाहिए। इस बीमारी को जड़ से कैसे खत्म करें इसके लिए हम अपने आप को घर पर रहें सुरक्षित रहें।