ड्रग्स इन्सपेक्टर ने विभिन्न मेडिकल स्टोर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा

 

हरिद्वार। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण प्रशासन भी सख्त हो गया है। जहां बीती रात जिलाधिकारी ने एक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया वहीं ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने भी मेडिकल स्टोर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा। ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बहादराबाद स्थित जय मैक्सवेल हॉस्पिटल और कई मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान उन्होंने किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने और लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर सख्त कार्रवाई किए जाने की बात कही। कोरोना काल में लोगों को हो रही असुविधा को देखते हुए ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बहादराबाद स्थित जय मैक्सवेल हॉस्पिटल और कई मेडिकल स्टोरों पर निरीक्षण किया। लोगों से मिल रही शिकायत को देखते हुए जय मैक्सवेल हॉस्पिटल में डॉक्टरों व स्टाफ को लोगों के साथ सही से पेश आने और अभद्र व्यवहार ना करने की बात कही। उन्होंने कहाकि निर्देशित किए जाने के बावजूद भी कई शिकायतें सामने आई हैं। हॉस्पिटल में दवाइयों की सही तरीके से आपूर्ति नहीं हो पा रही है। हॉस्पिटल मैनेजमेंट द्वारा भी भर्ती मरीजों को और उनके परिवार को सही जानकारी नहीं दी जा रही है। निर्देशित किया गया है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की आपूर्ति भी सही से नहीं हो पा रही है। हॉस्पिटल में जो भी पेसेंट भर्ती हो रहे हैं। उनको अच्छी सुविधा देने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहाकि अगर अस्पताल द्वारा ऐसा कार्य नहीं किया जाता तो कार्रवाई की जाएगी।