सील होने के बावजूद निर्माण कार्य जारी रहने पर प्राधिकरण ने की कारवाई
हरिद्वार। मनसा देवी रोपवे के पास सील लगने के बावजूद कार्य होने पर हरिद्वार रूडकी विकास प्राधिकरण व पुलिस प्रशासन ने मौके पर जाकर काम रूकवाया। मौैहल्ला काशीपुरा नियर मनसा देवी रोपवे के पास उषा देवी पत्नी जयप्रकाश व संदीप कुमार पुत्र जयप्रकाश के मकान पर सील लगने के बावजूद काम कर रहा है। इसकी सूचना हरिद्वार रूडकी विकास प्राधिकरण के सचिव डॉ ललित नारायण मिश्रा को दी। उन्होंने तत्काल प्राधिकरण की ओर से प्राधिकरण के अधिकारियों को भेजा,जहां पहुचकर प्राधिकरण अधिकारियों ने निर्माण कार्य को रूकवाया। वही पुलिस प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कर्ता को डांटा व फटकार लगवाई। इसी तरह निर्माण कर्ता कोविड 19 व लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करके चोरी छुपके कार्य कर रहा है ऐसे निर्माण के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।