लाखों की लागत से हजारों कूड़ेदान लगे,रखरखाव के अभाव में होने लगे गायब

 

हरिद्वार। मनोज खन्ना- कुंभ 2021 के समाप्त होने के बाद अब हरिद्वार में लगे कूड़ेदान और अन्य सामान चोरी होना शुरू हो गए हैं। हरिद्वार कुंभ में 3966 कूड़ेदान स्अील के लगाए गए थे। लेकिन 30 अप्रैल को कुंभ समाप्त होने के बाद धीरे धीरे यह कूड़ेदान शहर से गायब होने शुरू हो गए हैं। कहीं बेतरतीब उखड़े पड़े हैं तो कहीं कूड़ेदान के दो ड्रम में से एक ही ड्रम  बचा है। जल्द ही अगर कुंभ मेला अधिष्ठान अथवा नगर निगम,हरिद्वार इनकी देखभाल सही से नहीं रखेगा तो जल्द ही यह पूरे शहर से समाप्त हो जाएंगे। एक हरिद्वार नागरिक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ‘‘ आज कल नशेड़ी इन कूड़ेदान को उखाड़ कर ले जा रहे है है और कबाड़ियों को बेचकर अपने नशे की आदत की पूर्ति कर रहे है ‘‘। अगर नगर निगम ने जल्द ही इन कूड़ेदान की देखरेख के लिए कोई कदम न उठाया तो जल्द ही पूरे नगम निगम क्षेत्र से ये गीले और सूखे कूड़े के लिए लगाए गए कूड़ेदान गयाब हो जाएंगे जिससे लाखों रुपये के इन कूड़ेदानों से शहर वंचित हो जाएगा। हरिद्वार में जब जब कुम्भ आता है तो हरिद्वार को सैकड़ों करोड़ों रुपए की सौगात के रूप में कुछ स्थाई निर्माण व कुछ अन्य सौगाते भी दे जाता है। ऐसे में हरिद्वार शहर को कुंभ 2021 3966 कूड़ेदानों की सौगात देकर गया है। पूरे हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में 3966 कूड़ेदान दिखाई पड़ते है ।