कोरोना पीड़ितो के लिए भोजन उपलब्ध करा रहे
हरिद्वार। कोरोना महामारी संकट से जूझ रहे लोगों के लिए समाजसेवियों ने लोगों की मदद का बीडा उठाया है। इस कडी में सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार मुखर्जी करोना से पीडित मरीजों के लिए भोजन सेवा मुहैया करा रहे है। बताते चलें कि शिवालिक नगर स्थित एक होटल में राजकुमार मुखर्जी की ओर से पिछले 15 दिनों से कोविड मरीजों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है। राजकुमार मुखर्जी ने बताया कि शिवालिक नगर स्थित होटल में कॉविड मरीजों की सुविधा के लिए भोजन सेवा शुरू की गयी है। भोजन होटल में ही तैयार किया जा रहा है। मरीजों को मसालेदार भोजन की जगह पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा हैं। ताकि उनकी इम्युनिटी पावर में वृद्धि हो। उन्होंने कहा कि भोजन के पैकेट की पैकिंग पर भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है। जरूरतमंदों को सहयोग करने में उनके परिवार के सदस्य भी उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं। सेवा करने वालों में डा.रोशन, ठेकेदार अनीश अहमद, परविंदर, राजन सहित कई लोग कोरोना मरीजों की सेवा में सहयोग कर रहे हैं।