बेवजह सड़को पर निकलने वालों के प्रति पुलिस अपना रही है सख्त रवैया

 हरिद्वार रानीपुर मोड़ पर पुलिस द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान कोरोना के संक्रमण को कम करने के लिए पूरे प्रदेश में पूर्ण लॉकडाउन लगा हुआ है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना की रफ्तार दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। जिसे देखते हुए हरिद्वार में लॉकडाउन का शक्ति से पालन कराने के लिए पुलिस ने चालान अभियान शुरू किया है। जो लोग सड़कों या अपने वाहनों पर बेवजह घूम रहे हैं, उनका पुलिस चालान काट रही है। हरिद्वार पुलिस का कहना है कि लोगों को आवश्यक चीजों के लिए सुबह 7ः00 बजे से 10ः00 बजे तक की छूट दी गई है इस बीच सिर्फ सब्जी दूध मेडिकल आदि दुकानें खोली जाएंगी बाकी सब पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा लेकिन फिर भी कुछ लोग बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं ऐसे में हरिद्वार पुलिस ने रानीपुर मोड़ पर चेकिंग अभियान चलाया और जो लोग अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकल रहे हैं उन से पुलिस पूछताछ कर रही है और साथ ही उनका चालान भी काट रही है लोगों को पुलिस जागरूक भी कर रही है कि अपने घर पर हैं बेवजह सड़कों पर न घूमें घर से बेबजा बाहर ना निकले जो लोग हॉस्पिटल पर दवाइयां लेने जा रहे हैं पुलिस उनकी पूरी चेकिंग कर द्वारा छोड़ा जा रहा है।सोमवार को पुलिस ने 1100लोगों के खिलाफ सोशल डिस्टेंसि,169 लोगों के खिलाफ माॅस्क,36 के खिलाफ पुलिस एक्ट तथा 14 वाहन सीज करने की कार्यवाही करते हुए दो लाख सत्ताइस हजार से अधिक का जुर्माना वसूला। इस दौरान पुलिस ने 676 लोगों को माॅस्क भी वितरित किये।