परशुराम जयंती पर कोरोना महामारी शमन के लिए प्रार्थना की
हरिद्वार। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राजीव तुम्बडिया एवं प्रदेश प्रभारी पंडित आशुतोष तुम्बडिया ने कोरोना काल को देखते हुए भगवान परशुराम की जयंती को सांकेतिक रूप से मनाते हुए कोरोनावायरस के शिकार हुए व्यक्तियों की आत्मा की शांति के लिए शांति पाठ किया तथा महामारी के शमन के लिए सामूहिक प्रार्थना की। चैक बाजार ज्वालापुर स्थित तुम्बडिया भवन में वर्चुअल बैठक में विचार व्यक्त करते हुए प्रदेश अध्यक्ष पंडित राजीव तुम्बडिया ने कहा कि दैवीय शक्तियों के आवाहन से आपदा का प्रभाव कम हो जाता है और महापुरुषों का स्मरण व्यक्ति को आत्म बल प्रदान कर संकट से सामना करने की शक्ति देता है। प्रदेश प्रभारी पंडित आशुतोष तुम्बडिया ने भगवान परशुराम के जीवन से प्रेरणा लेने का आवाहन करते हुए कहा कि आत्मबल का सृजन व्यक्ति को दुष्टता एवं दुष्ट प्रवृत्तियों से सामना करने की शक्ति प्रदान करता है। उन्होंने संपूर्ण देशवासियों से संकट की घड़ी में धैर्य एवं सावधानी से काम लेने की अपील की और कहा कि सुख और दुख जीवन के दो पहलू हैं, जो आते जाते रहते हैं। समाजसेवी राजीव पाराशर ने अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ की ओर से संक्रमितो की सहायता का संकल्प लेते हुए कहा कि भगवान परशुराम जयंती की यही सबसे बड़ी सार्थकता है। इस अवसर पर ज्ञानेंद्र पंडित, सुनील शर्मा ,अमर आत्रेय, बानी खेवडिया ,तुषार गौड, निखिल मिश्रा, गंगाधर भट्ट, रमेश शर्मा, गोविंद तुम्बडिया तथा मुकुल तुम्बडिया इत्यादि उपस्थित रहे।