भारत विकास परिषद की नई शाखा मंदाकिनी के अध्यक्ष बने राजीव राय

 हरिद्वार। भारत विकास परिषद की नई शाखा मंदाकिनी (हरिद्वार) का गठन करते हुए राजीव राय को अध्यक्ष चुना गया है। इस अवसर पर नई कार्यकारणी का स्वागत किया गया। भारत विकास परिषद की मंदाकनी, हरिद्वार शाखा का गठन श्रीमती अन्नपूर्णा बन्धुनी की प्रेरणा तथा उनकी वर्चुअल मीटिंग में उनकी देख-रेख में सम्पन्न हुई जिसमें सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से राजीव राय को अध्यक्ष चुना गया। वहीं जितेन्द्र कुमार शर्मा को सचिव, विमल कुमार गर्ग को कोषाध्यक्ष, डा0 मनीषा दीक्षित को महिला संयोजिका, अजय दुर्गा को संगठन मंत्री, एडवोकेट विकास कुमार जैन को उपाध्यक्ष तथा इं0 मधुसूदन आर्य को संरक्षक के रूप में चुना गया। अध्यक्ष राजीव राय ने कहा कि शाखा के सभी सदस्यों को एकजुट होकर समाज की सेवा करनी है। इसके लिए सदस्यों के साथ साथ क्षेत्र के सभी सम्मानित समाजसेवी एवं युवा वर्ग का भी सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी के दौर में स्थापित यह शाखा अपने सेवा, सहयोग एवं जागरूकता के द्वारा कोरोना को मात देने में समाज को पूरा सहयोग करेगी तथा अपने प्रेरक कार्यों से समृद्ध समाज एवं मजबूत राष्ट्र के निर्माण में अपना सार्थक सहयोग करती रहेगी। संरक्षक इं0 मधुसूदन आर्य ने कहा कि परिषद् अपने पांच प्रमुख सूत्रों- सम्पर्क, सेवा, सहयोग, संस्कार व समर्पण के आधार पर निःस्वार्थ भाव से समाजसेवा करता रहा है। नई शाखा इन कार्यों को आगे बढ़ाएगी।