नाला सफाई के कार्य में कोताही नहीं होगी बर्दाश्त: सुनीता शर्मा

 

हरिद्वार। वार्ड नं. 2 में गायत्री विहार से नाला सफाई कार्य को प्रारम्भ कराते हुए क्षेत्रीय पार्षद सुनीता शर्मा ने कहा कि नाला सफाई के कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। रायवाला, मोतीचूर से आने वाले बरसाती नालों के चलते गायत्री विहार, भारतमाता पुरम, शिवनगर आदि क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जल भराव की समस्या के निदान हेतु क्षेत्र के सभी नालों की तली झाड़ सफाई होना अत्यन्त आवश्यक है। पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा ने कहा कि मेयर के नकारापन के चलते नाला सफाई हेतु जब भाजपा पार्षद दल ने आवाज उठायी तो मेयर व नगर निगम को नाला सफाई की याद आयी है। सभी भाजपा पार्षदगण व कार्यकत्र्ता अपने-अपने क्षेत्रांे में स्वयंसेवक की भांति जिम्मेदारी निभाते हुए नाला सफाई के कार्य की निगरानी करेंगे। इस अवसर पर विकल राठी, अविनाश सिंह, सन्नी गिरि, नरेश, सौरभ शाक्य, ललित पुरी, नरेश शर्मा, रीना अग्रवाल समेत अनेक कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे।