आम आदमी पाटी ने अतिक्रमण हटाने का किया विरोध
हरिद्वार। बैरागी कैम्प क्षेत्र में प्रशासन की ओर से अतिक्रमण अभियान चलाये जाने का आम आदमी पार्टी ने विरोध किया। आप के प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी मिश्रा और पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भंडारी ने 2009 से बने मंदिरों को ध्वस्त करने को हिदुओं की आस्था पर कुठाराघात बताया। कहा कि मंदिरों को याचिकाकर्ता की सुनवाई पर आज अवैध बताकर तोड़ा जा रहा है, वहीं सरकार और प्रशासन तब क्यों मौन था। आज 11 वर्ष बाद इन्हें पता चला कि जिस जमीन में ये मंदिर और आश्रम बने हैं, ये अवैध है। कुंभ में सरकार ने एक-एक करोड़ रुपये अखाड़ों को दिए तब वैध थे या अवैध। सरकार को यह बात भी स्पष्ट करनी चाहिए। विरोध दर्ज करने वालों में जिला सचिव अनिल सती, संजू नारंग, संगठन मंत्री तनुज शर्मा, सर्कल इंचार्ज रघुवीर सिंह पंवार, जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन सिंह शामिल थे।