बाइक सवार तीन युवको ने मोबाइल,एटीएम कार्ड छीनकर फरार
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्गर्त सेक्टर-1 में बाइक सवार तीन युवको ने एक व्यक्ति का मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड छीन ले गए। शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक घटना बीते 2 अप्रैल की है, जब कनखल सतीकुंड निवासी अशोक कुमार सिन्हा पुत्र एसएस सिन्हा अपने मित्र से मिलने सेक्टर 1 आये थे। दोपहर बाद वह अपने स्कूटर से घर जा रहे थे। आर्य समाज मंदिर के पास पहुंचते ही तीन युवकों ने कर्मचारी को आवाज देकर रोक लिया। बाइक पर सवार युवक ने कर्मचारी के हाथ से मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड छीन लिया। तेजी से बाइक सवार आरोपी भगत सिंह चैक की ओर फरार हो गए थे और बैंक खाते से नगदी भी निकाली। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। भगत सिंह चैक के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। कोतवाली प्रभारी कुंदर सिंह राणा ने बताया कि केस दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।