Skip to main content
मुख्यमंत्री को पत्रभेजकर की वैक्सीनेशन का कार्य ईएसआई को सौपने की अपील
हरिद्वार। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राज्य योजना आयोग के सदस्य विमल कुमार ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कहा कि वैक्सीनेशन का कार्य ईएसआई जैसी संस्था को सौप दी जाये। पत्र में उन्होने कहा कि वर्तमान में पूरा देश कोविड की महामारी से संघर्ष कर रहा है। उत्तराखंड राज्य भी पूरी तरह से प्रभावित है इस महामारी से बचने हेतु टीकाकरण एक प्रमुख सुरक्षा कवच है वर्तमान संकट काल में सामान्य व्यक्ति व सरकार का राजस्व में काफी कमी आयी है सीमित संसाधनो के बावजूद भी प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार के सहयोग से लोक कल्याण के कार्य व स्वास्थ सुविधाओं का विस्तार तेजी से कर रही है। उत्तराखंड राज्य में प्रमुख रूप से हरिद्वार देहरादून उधमसिंह नगर व लगभग सभी जनपदो में काफी उद्योग कार्य कर रहे है जिसमें लाखों कर्मचारी स्थायी व अस्थायी रूप से कार्यरत है सभी उद्योग प्रति माह कर्मचारी सुरक्षा का अपना अंश म्ैप् के खाते में जमा कर रहे है । अभी भी ई एस॰ आई के खाते में कई सौ करोड़ की धनराशि सुरक्षित जमा है अतः आपसे अनुरोध है कि ईएसआई फंड द्वारा प्रदेश के सभी उद्योग में कार्यरत स्थायी ब अस्थायी कर्मचारियों का टीकाकरण अभियान म्ैप् द्वारा प्राप्त धन राशि (जो कर्मचारियों के स्वास्थ हेतु ही उद्योगों से ली जाती है ) कराए जाने का निर्णय शीघ्र करने की कृपा करे जिस से लाखों व्यक्तियों के टीकाकारण पर प्रदेश सरकार पर कोई अतिरिक्त व्यय भार भी नहीं पड़ेगा व लाखों लोग भी सुरक्षित होकर अपनी सेवाएँ जनहित में निर्भीक होकर देने के भाव में कार्य करेंगे।