कोरोना से बचने के लिए नियमों का पालन करें-लाखन सिंह गुर्जर
हरिद्वार। समाजसेवी चैधरी लाखन सिंह गुर्जर ने प्रैस को जारी बयान में कहा है कि भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेहद खतरनाक तरीके से फैल रही है। कोरोना की इस लहर ने भारत को पूरी तरह हिला कर रख दिया है। कोरोना की दूसरी लहर के आगे सभी बेबस हैं। देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना वायरस से लगातार मौत हो रही है। उन्होंने कहा कि आम हो या खास हर कोई इस बीमारी के आगे बेबस है। कोरोना पर रोजाना डराने वाली खबरें आ रही हैं। कौन कहां पॉजिटिव पाया जाएगा कोई नहीं जानता। महामारी के आगे हर कोई बेबस है। आम इंसान और खास शख्स कोई भी इसकी जद मे आ सकता है। लाखन सिंह गुर्जर ने अपील करते हुए कहा कि सभी लोग सरकारी गाइडलाइन का पालन करें। कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से बचने के लिए तीन चीजों मास्क, हैंडवाश और शारीरिक दूरी का पालन जरूरी है। स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक है कि भीड़ का हिस्सा ना बने और घर से निकलते समय मास्क लगाकर रखें।