बाइक सवार युवकों ने चेन लूटकर हुये फरार

 हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्गर्त रामनगर में कांग्रेस पार्षद के बेटे के गले से बाइक सवार युवकों ने चेन झपट ली और मौके से फरार हो गए। सूचना पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे से बदमाशों का हुलिया पहचानने की कोशिश की जा रही है। पार्षद उदयवीर चैहान ने बताया कि उनका बेटा सिद्धार्थ चैहान अपनी माता की टेस्ट रिपोर्ट दिखाने के लिए रामनगर स्थित डॉ. मोहित चैहान के क्लीनिक पर गया था। क्लीनिक से बाहर निकलने पर बाइक सवार दो बदमाश गले से चेन झपट कर फरार हो गए। पार्षद ने लगातार हो रही ऐसी घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी है कि पुलिस ने अगर 24 घंटे के भीतर चेन स्नेचरों को गिरफ्तार नहीं किया तो वह एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना देंगे।