कोरोना से बचने के लिए गाइडलाइन के पालन की अपील
हरिद्वार। करोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आम जनमानस को भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन अनिवार्य रूप से करना चाहिए। ऐसा नहीं होने पर लोगों के जीवन पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। लापरवाही बरत रहे लोग अपने जीवन के साथ अपने मित्रों परिजनों एवं अन्य लोगों के जीवन के लिए भी खतरा उत्पन्न कर रहे हैं। भाजपा बहादराबाद मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा ने प्रैस को जारी बयान में कहा कि कोरोना को हराना है तो लॉकडाउन नियमों का पूरी तरह पालन करना ही होगा। लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए अधिक से अधिक समय अपने घरों में रहें। घर में रहते हुए अच्छा भोजन लें। अच्छी नींद व योगा से अपनी इम्यूनिटी को बढ़ाएं। सोशल डिस्टेंसिंग बढ़ाएं, भीड़ में जाने से, भीड़ लगाने व एक दूसरे के संपर्क में आने से बचें। नागेंद्र राणा ने कहा कि हमारी वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। सभी को यह वैक्सीन अपनी बारी आने पर अवश्य लगवा लेनी चाहिए। प्रदेश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। नागेंद्र राणा ने कहा कि विपक्ष के लोग वैक्सिन को लेकर लोगों में भ्रम फैला रहे हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए भारत सरकार के द्वारा लगाई जाने वाली वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। इसको लेकर किसी तरह का भ्रम नहीं होना चाहिए।