प्रदेश में वैक्सीनेशन व उपचार प्रक्रिया के सरलीकरण किये जाने की मांग
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी सचिन बेदी एडवोकेट ने उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण व ब्लैक फंगस की दस्तक पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। अब राज्य में ब्लैक फंगस की आशंका भी जतायी जा रही है। प्रदेश में अब तक हजारों लोग इलाज के अभाव में मौत का शिकार हो चुके है। राज्य सरकार अब भी मूक दर्शक बनी हुई है। प्रदेश के प्रत्येक जिले के अस्पतालों में हर तरफ अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। कहीं पर भी किसी भी अस्पताल में समुचित उपचार की व्यवस्था ठीक प्रकार से नहीं की जा रही हैं। सरकार द्वारा न तो सम्पूर्ण सुविधाओं से युक्त कोविड अस्पताल बनाये गये हैं और न ही सरकारी अस्पतालों में उपचार की समुचित व्यवस्था की गयी है। कोरोना पीड़ित व्यक्ति उपचार के लिए दर-ब-दर भटक रहे हैं। परंतु उन्हें उपचार नहीं मिल पा रहा है। उच्च न्यायालय द्वारा भी कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार द्वारा उठाये गये कदमों व प्रयासों को नाकाफी बताते हुए तल्ख टिप्पणी व नाराजगी जाहिर कर सरकार को इस महामारी की रोकथाम व इससे निपटने के लिए प्रभावी एवं महत्वपूर्ण कदम उठाने हेतु निर्देशित भी किया गया है। ऐसे में जरूरी है कि राज्य सरकार कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाए व ठोस नीतियां बनाए तथा लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ उनके उपचार की समुचित व्यवस्था तथा वैक्सीनेशन की प्रक्रिया का भी सरलीकरण किया जाये। ताकि जनमानस को स्वास्थ्य सुरक्षा मिले और लोगों को असमय मौत का शिकार होने से बचाया जा सके।