बंद पड़ी डिस्पेंसरी खोलने की मांग
हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने जिला प्रशासन से कोरोना संक्रमण काल में उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में बंद पड़ी डिस्पेंसरी को खोलने की मांग की है। सुनील सेठी ने जिलाधिकारी सी रविशंकर एवं नगर आयुक्त को इस संबंध में पत्र भेजा। बताया कि छोटी बीमारियों के इलाज के लिए क्षेत्रवासियों को भटकना पड़ रहा है। नगर निगम की डिस्पेंसरी को कोरोना कर्फ्यू में बंद कर दिया गया है। डिस्पेंसरी को खुलवा कर चिकित्सक की नियुक्ति की जाए।